पिथौरागढ़ – सदभावना अभियान के तहत खेल प्रतिभाओ को किया गया प्रोत्साहित
पिछले माह पिथौरागढ़ मे संपन्न हुए जिला स्तरीय अंडर 14 बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट मे मूनाकोट ब्लॉक के गांव बिसखोली के दो बच्चों के शानदार प्रदर्शन किया और उनका चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए हुवा है. ये बच्चे देहरादून मे हुए चयनित टूर्नामेंट मे फाइनल तक खेलकर भी आये हैं.
इनके नाम हैं हार्दिक बिष्ट और मानस धामी. ये दोनों बच्चे रा. क. पू. मा. विद्यालय बगरतोली मे कक्षा 8 मे पढ़ते हैं और गरीब परिवार से हैं. गांव मे संसाधनों की कमी होने के बाबजूद इन बच्चों द्वारा इतना अच्छा प्रदर्शन किया गया है, यह फ़क्र की बात है गांव की यह होनहार बच्चे सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ।
ऐसे बच्चों की होंसला अफजाई और प्रोत्साहन के लिए पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ठ सलाहकार सूबेदार मेजर दिवाकर सिंह बोहरा द्वारा इन्हें क्रिकेट ट्रैक सूट और कैप प्रदान किए गए। दिवाकर साहब का कहना है कि ऐसे बच्चों को अगर अच्छी कोचिंग या अच्छा प्लेटफार्म मिल जाय तो ये बच्चे जरूर और आगे निकल सकते हैं, बस इनको प्रोत्साहित करने और सहयोग करने की जरुरत है.
साथ ही पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा आयोजित सदभावना अभियान से जुड़कर ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने पर दिवाकर साहब द्वारा कहा गया कि मुझे भी गर्व महसूस होता है कि संगठन द्वारा जारी सद्भावना अभियान के तहत हमने भी इस कार्य को आगे बढ़ाया है।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा कहा गया है कि दिवाकर साहब का यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है और संगठन को भी गौरवान्वित करने वाला है । संगठन के माध्यम से हम बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं और सु में दिवाकर बोहरा के इस कार्य की सहृदय सराहना करते है।
जय हिंद
Leave a comment