Home अपराध पिथौरागढ़ सुरेश चंद से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते अधिकारी को टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
अपराधउत्तराखंड

पिथौरागढ़ सुरेश चंद से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते अधिकारी को टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

692

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है,

बताया जा रहा है की राठौर यह रिश्वत बागेश्वर के खेती गांव के दुकानदार सुरेश चंद से उनके लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर ली थी।

आरोपी शशांक सिंह राठौर को बृहस्पतिवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश चंद की नाचनी में ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। सुरेश चंद ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (एमजीईपी) के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से छह लाख रुपये का लोन लिया था। यह लोन उन्हें 03 जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ।

पात्रता की शर्तों के अनुसार उन्हें इसमें से 35 प्रतिशत की सब्सिडी के रूप में 2.10 लाख रुपये मिलने थे। इसकी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर नाचनी से लगाई जानी थी।

वहीं सुरेश चंद ने इसके लिए डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर से संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा।

तमाम तरह की कमियां उनकी फाइल में बताने लगा

इसके बाद उन्होंने 20 जून को फिर से शशांक राठौर से संपर्क किया।

उस वक्त राठौर ने पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के माध्यम से 21 हजार रुपये की मांग की।

इस शिकायत पर सीबीआई ने जांच शुरू की। सुरेश चंद ने शशांक सिंह राठौर के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग की भी जांच की।

इसमें सुरेश चंद ने राठौर से रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो वह 15 रुपये पर तैयार हो गया।

जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने शशांक राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया और ट्रैप टीम तैयार की।

इस दौरान सीबीआई की ट्रैप टीम बुधवार को नाचनी डाकघर पहुंची और इंस्पेक्टर शशांक राठौर को सुरेश चंद से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

उक्त मामले में पोस्ट मास्टर और डाकिया की कोई भूमिका नहीं पाई गई।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...